Aug 22, 2017
क्रिकेट खेल य भ्रष्टाचार में लिप्त एक सट्टा का व्यापार ??
क्रिकेट देखने को देशभक्ति का पर्याय मान लेती है जैसे मानो बॉर्डर पर कब्जा कर लेंगे !! क्रिकेट में और खेलो के एवज में भ्रष्टाचार की असीम सम्भावना है ! अन्तराष्ट्रीय खेलो जैसे फूटबाल का भी भारत के युवाओ में बहुत क्रेज है पर जिसमे भ्रष्टाचार अधिक है उसे ही मीडिया और स्पोंसर करने वाले प्रमोट करते है ताकि जनता को मूर्ख बनाकर उन्हें वन्देमातरम गवाकर निशुल्क प्रचार क्रिकेट का हो सके ! इसमें रजत शर्मा जो अपनी अच्छी छवि का ढोंग करके आप की अदालत में क्रिकेटरों को बुलाकर जो वार्तालाप करवाते है वो अपने आप में एक बड़ा षड्यंत्र प्रतीत होता है ! देश में इतनी समस्या मौजूद हो फिर भी मीडिया कुत्तो की तरह क्रिकेट के बारे में भौंकना शुरू कर दे तो आप समझ सकते है कि जब देश की मीडिया जिसे इतना ऊँचा दर्जा प्राप्त है वो इस चाटुकारिता में लिप्त हो तो सोच सकते है कि कितना बड़ा भ्रष्टाचार इसमें लिप्त है ! हम क्रिकेट खेलने का विरोध नही करते पर क्रिकेट देखने वाले दर्शक,प्रशंसक को कुछ प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित जरुर करेंगे कि क्यों समाज,देश में इतनी समस्या होने के बावजूद क्रिकेट को टीवी में इतनी महत्वता मिलती है ! जो समाचार हम अख़बार में सुनते है वो हमेशा टीवी तक क्यों नही आ पाती ! क्या टीवी मात्र प्राचर करने का बड़ा साधन मात्र ही रह गया है ! मसाले,मैगी,बनियान,सर्फ,साबुन,शैम्पू,मोबाइल ये किसी भी मीडिया चैनल में समाचार से ज्यादा ही दिखाई जाती है वो भी एक चीज कई बार तो क्या ऐसे में इसे न्यूज़ चैनल बोला जाये य ऐड चैनल ये आप खुद समझदार है ! हमारा भारतीय जनता से निवेदन है कि भारत सरकार कि इस लुट को समझे जो क्रिकेट खेल के नाम पर भी है और इसमें कुछ बड़े मीडिया वर्ग बराबर की भागीदार भी है ! जैसे इंडिया टीवी मुख्यतः ! गर्व है कि जी न्यूज़ चैनल ने इसका सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करके अपनी देशभक्ति को प्रमाणित किया है पर उस दिन और ख़ुशी होगी जिस दिन श्री राजीव दीक्षित के कुछ व्याख्यान अपने चैनल पर दिखा दे ! भारत की जनता को समझना होगा कि मनोरंजन के नाम पर वो कितने घंटे बर्बाद कर देते है जिसमे अधिकांश पढ़े-लिखे युवा वर्ग है ! यदि कुछ कर्तव्य-निष्ठ लोग भी समाज के अशिक्षित वर्ग को अपने सामर्थ्य और योग्यता अनुसार क्रिकेट देखने के बजाय उन्हें शिक्षित करने की जिम्मेदारी ले ले तो भारत को विश्व गुरु बनने में जरा भी देर नही लगेगी !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Social Share |
Popular Posts
-
कितने ही देवी देवता और इनमें इतनी ही अपार श्रद्धा कि भक्त अपने भगवान पर इतना भरोसा करते हैं कि उनके लिये कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है...
-
जयश्रीराम मित्रो आज कल आतंकवादी हमले जोरो पर है और भारतीय जवान दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है पर बदले में कुछ मीडिया समूह वास्तविक...
-
आज के दैनिक जीवन में सिनेमा,सीरियल ही अश्लीलता बढ़ाने के प्रमुख कारण है ! कुछ तत्व हमारे युवाओ पर अश्लीलता का कलंक थोप रहे है। पर इनमे...
-
वर्तमान समय में जो भी कलाकार धर्म या लोगो के पूजनीय ईश्वर पर आधारित कोई फिल्म बनाते य उसमे अपनी किरदार की भूमिका निभाते है तो उसको विशेष...
-
फिल्म मदारी का ये डायलॉग आज के वर्तमान सरकार य पिछली जितनी भी सरकार हुयी उसमे अधिकांश के लिए ये डायलॉग उपयुक्त बैठता है क्योंकि साफ-सुथरे ...
-
ये शब्द प्रद्युम्न के माँ ने कहा और इसे सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गये और मन भावुक हो गया ! आंसू छलक ही गये !! सोचकर भी रूह कांपता है !! अ...
-
दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आपको कई जगह विमल पान मसाला और अन्य गुटखा के प्रचार दिख जायेंगे !! मै ये सब नही खाता पर मै गुटखा खाने वालो ...
-
हम और आप ईश्वर की भक्ति अपनी श्रद्धा,नियम,कायदे के अनुसार करते तो है लेकिन ये नियम और श्रद्धा को पोषित कौन करता है इस पर कभी गौर नही करत...
-
गन्ने के जूस निकालने वाली मशीन की तरह है वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था ! ऐसा इसीलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि प्रथम दृष्टिकोण में ये इसी से मे...
-
आज जहाँ देखो वहां लड़ाई-झगड़े की खबर सुनने को मिल रही है ! अधिकांश का कारण है पैसा ! विपन्नता ! ये विपन्नता का जिम्मेदार कौन है ? अगर इस प...
No comments:
Post a Comment