Aug 22, 2017

देशभक्त बनो, पार्टी भक्त नही

जयश्रीराम मित्रो

आज कल आतंकवादी हमले जोरो पर है और भारतीय जवान दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है पर बदले में कुछ मीडिया समूह वास्तविक खबर में मिर्ची मसाला लगाकर य झूठ फैला कर अपनी रोटियां सेक रहे है ! बीते दिनों 20 आतंकवादी की झूठी खबर फैला कर न केवल भारत की मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल दागे गये बल्कि भारतीय जनता की भावनाओ के साथ खेल खेला गया क्योंकि झूठी खबर को सच मान कर लोगो ने खुशियां मनाना शुरू कर दिया ! कुछ तो ख़ुशी से पागल हो गए थे ! पर जब सेना ने इस बात का खंडन किया तो सबके चेहरे देखने लायक थे खासकर उनके जो व्यक्तिविशेष की चाटुकारिता में पागल हो गए थे ! 56 इंच के नारे लगने शुरू हो गए और जवानों की बवहादुरी को दरकिनार करके एक तरफ रख दिया गया मानो 20 आतंकवादी को किसी व्यक्तिविशेष ने ही सफाया कर दिया गया हो !! खैर ये सब तो बनाई गई खबरे थी ! इसको ज्यादा तूल देना बेकार होगा !

भारतीय सेना ने कहा था की हम जवाब जरूर देंगे और बदले में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर सफलता पूर्वक अंजाम दिया ! जिसमे फिर से मीडिया ने अपनी सूत्रों का हवाला देते हुए कभी 38 तो कभी 40 आतंकवादी को मारा गया बताया ! आम नागरिक को ये समझ नही आता कि जब भारतीय सेना अपने सफलता पूर्वक स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादी की संख्या बताने में हिचक रही है तो ये कौन से मीडिया के सूत्र है जो संवेदनशील जगहों में जाकर इतनी सटीक जनाकारी हासिल कर लेती है !!

कभी कभी तो लगता है कि मीडिया के ये सूत्र काल्पनिक है जिसके आधार पर ये झूठी खबर चलाती है ताकि अधिक लोकप्रियता और मुनाफा हासिल हो सके !! 38 य 40 जितने भी दुश्मन मारे गए हो,ख़ुशी इस बात की है हमारे जवानों ने दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दिया और उस के बाद चाटुकारिता की जो आंधी आई वो देखने लायक थी ! हर जगह 56 इंच के नारे ! ऐसा लग रहा था मानो पूरे देश में कोई कच्छे-बनियान की सेल लगी हो ! जवानों को शुक्रिया य उनके नारों की जहां जय जयकार होनी चाहिए वहां चाटुकारिता का ऐसा मंजर इससे पहले 2014 और बिहार चुनाव में दिखा था ! सोशल नेटवर्किंग साइट में आईटी-सेल ने अपना काम बखूभी किया और जमकर मोदी मोदी किया गया ! हालाँकि वे प्रशंसा के हकदार है इसका मतलब ये नही कि जो प्रशंसा के सच्चे हकदार है उसे दरकिनार करके आप पार्टी भक्ति,व्यक्ति भक्ति में लींन हो जाओ और देश के अन्य समस्याओं को न दिखाओ ! न मीडिया ने न देश के नागरिक ने ये जरूरी समझा कि जो लोग पंजाब से पलायन कर रहे है उनका क्या होगा !! उनके बारे में किसी भी पार्टी भक्त ने कोई ट्रेंड नही निकाला पर मोदी मोदी करके अपनी चाटुकारिता का परिचय जरूर दे दिया !!

किसीको परेशानी नही है आप किसी व्यक्ति का गुणगान करो पर हर एक चीज की मर्यादा होती है ! इस के कारण देश की जो अन्य मुख्य खबरे है वे सुर्खियां भी न बन सकी और देशभक्तो को तब ज्यादा अच्छा लगता जब आप जवानों को भी थोड़ा कवरेज देते खासकर सोशल मीडिया ग्रुप ! मात्र रोटियां सेंकने और व्यक्तिविशेष की कृपा पाने के मकसद से 24 घण्टे मोदी मोदी चिल्लाने वाले थोड़ा देश के जवानों का भी गुणगान कर लो और हो सके तो पंजाब से जो लोग पलायन कर रहे है उनकी भी जरा सुध ले लो !!

कुछ चिंतको और मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने ये भी दावा किया है कि पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव नजदीक आ रहे है जिसके लिये बीजेपी के लिये माहौल बनाने के लिये इन्हें पैसे दिए गए है !! और किसी आत्महत्या में अमितशाह के नाम आने से भी मीडिया इस खबर को दबाने में लगा हुआ है !! अब ये स्पष्ट हो चूका है कि मीडिया मात्र धनवान और नेताओं की कठपुतली है जिसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है ! इस लेख का मकसद किसी पार्टी भक्त य व्यक्तिभक्त का दिल दुखाना नही अपितु देशभक्त और जवानों का दुःख बताना है क्योंकि उस शहीद परिवार और जवानों के परिवार को दुःख होता है जब उसके फर्ज को नजरअंदाज करके किसी व्यक्ति य पार्टी को प्रचारित किया जाता है !!
जयहिंद वन्देमातरम्

भारत माता की जय

No comments:

Post a Comment