Aug 22, 2017
मिठाई में मिलावट या खबरों में ???
मिठाई य अन्य उत्पादों में मिलावट कोई बड़ी खबर नही है बल्कि ये कई वर्षो से चलता आ रहा है और ये सामान्य बात है जो जनता को पता है पर मिलवाट अगर ज्यादा हो तो ऐसे लोगो को बहिष्कृत करना भी चाहिए और उचित सजा भी देनी चाहिए ! पर कुछ छोटे दुकानदार जो देहात के हो य अन्य अपंजीकृत दुकानों के मिलावटी खबरों को मीडिया वाले टीवी में दिखाकर ये समस्त मिठाई उद्योग के पेट पर लात मारने का काम करते
ये सवाल बहुतो के मन में आता होगा
टीवी पे हम और आप ये सुनकर काफी विचलित हो जाते है जब नकली मावा,मिठाई बनाते हुए पकड़ा जाता हो और स्टिंग ऑपरेशन होता हो और ये सुनकर ही आपके मन में यही विचार आयेगा कि इस होली , दिवाली कोई मिठाई नही लायेंगे न बाटेंगे ! पर क्या डिब्बे बंद सभी उत्पाद खाने में सुरक्षित होते है
आज कल बढ़ते प्रतिस्पर्धा के बीच में न्यूज़ वालो और न्यूज़ बनाने वालो पर काफी दबाव पड़ता है ! क्योंकि दिन-प्रतिदिन कई नई न्यूज़ वेबसाइट बनती जा रही है य फिर न्यूज़ चैनल और उसको चलाने के लिए ये तमाम उल-फिजूल चीजे जैसे निर्मल-बाबा,अश्लील,अभद्र और बेतुके प्रचार दिखाने से बाज नही आते ! इनकी मुख्य आय का जरिया खबर दिखाने से नही बल्कि प्रचार दिखाने से
मिलावटी मिठाई तो टीवी-मीडिया और अन्य मीडिया समूह जरुर दिखाता होगा पर तब क्या करे जब मीडिया की खबर खुद ही मिलवाटी हो
एक सभ्य समाज में कोई व्यक्ति किसी कुरीति को देखता है तो उसे खत्म करने की कोशिश के लिए चिंतित य प्रयत्नशील रहता है पर मीडिया उसकी जगह बिलकुल अलग है ! वो कुरीति को बार बार ब्रेकिंग न्यूज़ बोल बोल कर लोगो को दिखाकर दिखाकर पागल बना देती
लोगो को इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आज मीडिया कटपुतली मात्र ही है ! उसके सामने पैसा फेंको और तमाशा देखो ! हार्दिक पटेल और कनहैय्या इसका बढिया उदाहरण है ! लोगो को बनाने में और गिराने में इससे अच्छा उपयोगी और दूसरा कोई नही क्योंकि लोगो की आदत हो गयी है कि जो टीवी
सभी से आग्रह है कि टीवी मीडिया के दिखाए गये मिठाई के मिलावट खोरी के जवाब में उन से ये सवाल जरुर करे कि क्यों आखिर अन्य डिब्बा बंद उत्पादों पर आपकी नजर नही जाती है ? आखिर ऐसा क्या कारण है जो पैकेट-डिब्बा बंद खाने के सामान में मिलावट की खबरे कभी सुर्खियाँ न बन सकी !! क्या पेप्सी,कुरकुरे,बिस्कुट,पाउडर वाली सामग्री और अन्य पन्नी,डिब्बा बंद खाद्य सामग्री इन्हें कभी मिलावटी नही लगी ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Social Share |
Popular Posts
-
कितने ही देवी देवता और इनमें इतनी ही अपार श्रद्धा कि भक्त अपने भगवान पर इतना भरोसा करते हैं कि उनके लिये कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है...
-
जयश्रीराम मित्रो आज कल आतंकवादी हमले जोरो पर है और भारतीय जवान दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है पर बदले में कुछ मीडिया समूह वास्तविक...
-
आज के दैनिक जीवन में सिनेमा,सीरियल ही अश्लीलता बढ़ाने के प्रमुख कारण है ! कुछ तत्व हमारे युवाओ पर अश्लीलता का कलंक थोप रहे है। पर इनमे...
-
वर्तमान समय में जो भी कलाकार धर्म या लोगो के पूजनीय ईश्वर पर आधारित कोई फिल्म बनाते य उसमे अपनी किरदार की भूमिका निभाते है तो उसको विशेष...
-
फिल्म मदारी का ये डायलॉग आज के वर्तमान सरकार य पिछली जितनी भी सरकार हुयी उसमे अधिकांश के लिए ये डायलॉग उपयुक्त बैठता है क्योंकि साफ-सुथरे ...
-
ये शब्द प्रद्युम्न के माँ ने कहा और इसे सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो गये और मन भावुक हो गया ! आंसू छलक ही गये !! सोचकर भी रूह कांपता है !! अ...
-
दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान आपको कई जगह विमल पान मसाला और अन्य गुटखा के प्रचार दिख जायेंगे !! मै ये सब नही खाता पर मै गुटखा खाने वालो ...
-
हम और आप ईश्वर की भक्ति अपनी श्रद्धा,नियम,कायदे के अनुसार करते तो है लेकिन ये नियम और श्रद्धा को पोषित कौन करता है इस पर कभी गौर नही करत...
-
गन्ने के जूस निकालने वाली मशीन की तरह है वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था ! ऐसा इसीलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि प्रथम दृष्टिकोण में ये इसी से मे...
-
आज जहाँ देखो वहां लड़ाई-झगड़े की खबर सुनने को मिल रही है ! अधिकांश का कारण है पैसा ! विपन्नता ! ये विपन्नता का जिम्मेदार कौन है ? अगर इस प...
No comments:
Post a Comment