हाल ही में समाज के कुछ जागरूक युवा लोगो ने जो एंड्राइड,एप्पल आदि फोन का इस्तेमाल करते है उन्होंने Uc Browser के बहिष्कार की मुहीम उठाई और इस मुहीम का असर इस तरह पड़ा कि Uc Browser वालो के तन-मन में आगे लग गयी ! मतलब उन्हें टीवी पे प्रचार करने की आवश्यकता आन पड़ी ! वैसे तो Uc Browser कुछ फ़ोन में पहले से इनबिल्ट इन्सटाल्ड होता है पर बढ़ते तकनीकी विकास के बाद उसे इन्टरनेट पे प्राचर की आवश्यकता पड़ी ! प्रचार भी ऐसे जिसे देखने में सर लज्जा से झुक जाये ! अर्धनग्न य पूर्ण नग्न तस्वीरों का इस्तेमाल करके एप्प को भारी लोकप्रियता मिली ! पोर्न साइट्स को चलाने के लिए आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ब्राउज़र में Uc Browser प्रथम स्थान पर है ! भारी निवेश के साथ ही इस एप्प ने करोड़ो युवाओ के चरित्र का भी बहुत भारी नाश किया है क्योंकि ये ब्राउज़र अपने उपभोक्ताओ को एक अलग सूचि देता है हॉट वीडियो देखने का ! और चीन के ये अलीबाबा कम्पनी वाले जानते है कि कमाओ भी और इस देश को खोखला बनाओ भी , तो सबसे अच्छा तरीका ये है कि इनके युवाओ का चरित्र नष्ट कर दिया जाये ! गूगल लाख दावे करे कि आपके जानकारी का हम इस्तेमाल नही करते पर सच तो ये है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी य सर्च किया गया कीवर्ड भी गूगल अच्छे-खासे कीमत पर बेचता है ! गूगल अकाउंट के माध्यम से जो कुछ भी आप सर्च करते है उसे वो उन कम्पनी को बेचता है जिन्हें आपके सर्च किये गये कीवर्ड पर व्यापार करना होता है ! अब आप अंदाजा लगा सकते है जैसा आप सर्च करते है वैसा आपको प्रचार दिखेगा ! पर ये जरुरी नही है कि केवल उसी विषय से सम्बंधित प्रचार ही आपको दिखेगा ! प्रचार की समयसीमा के बाद आपको दूसरे प्रचार भी देखने को मिल सकते है !

No comments:
Post a Comment